उत्तरकाशी में तहसील बड़कोट के स्थान पालीगाड सिलाई बैण्ड के पास समय लगभग रात्रि 2:12 बजे अतिवृष्टि/बादल फटने की सूचना प्राप्त हुयी है सूचना प्राप्त होने पर जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा तत्काल उक्त स्थान हेतु एस0डी0आर0एफ0 पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम को अवगत कराया गया है उक्त सयुक्त टीम मौके हेतु रवाना हुयी मौके पर निरीक्षण के दौरान सूचना मिली है कि उक्त स्थान पर 19 मजदूर निवासरत थे। अतिवृष्टि से 8-9 मजदूर लापता बताये गये है ।
अन्य 10 मजदूरो को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। ररेस्क्यू सर्च अभियान गतिमान है तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के के पास दो-तीन स्थानों पर अवरुद्ध भी है जिसके संबंध में NH बड़कोट को अवगत करा दिया गया है। जिनके द्वारा मार्ग सुचारू हेतु कार्य गतिमान है। साथ ही उक्त स्थान सिलाई बैण्ड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग वास आउट हो गया है जिसे सुचारु किय इसके अतिरिक्त स्थान कुथनौर में भी अतिवृष्ट तथा बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने की सूचना है वर्तमान समय में कुथनौर मे स्थिति सामान्य है किसी प्रकार की कोई जनहानि पशु हानि नही हुयी है।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत