28 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुनस्यारी दौरे पर सीएम धामी, किया ये काम

मुनस्यारी दौरे पर सीएम धामी, किया ये काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ जनपद में स्थित मुनस्यारी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मुनस्यारी हेलीपैड पहुंचने पर जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भारी संख्या में उपस्थित मुनस्यारी क्षेत्र की माताओं, बहनों और स्थानीय नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने जनता से आत्मीय मुलाकात करते हुए क्षेत्रवासियों के स्नेह और समर्थन के प्रति आभार जताया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे और सीमान्त क्षेत्रों के लोगों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ हों। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार निरंतर सीमान्त अंचलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

See also  गढ़वाल कमिश्नर की पौड़ी में बैठक, दिए ये निर्देश

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी की 14वीं बटालियन, मुनस्यारी पोस्ट का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों से मुलाकात कर सीमाओं की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान त्याग, अनुशासन और समर्पण से ही देश सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं, जनसमस्याओं और आधारभूत ढांचागत जरूरतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के पुराने मित्रों से भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने आत्मीय संवाद करते हुए पुरानी यादें साझा कीं, उनके साथ स्मृति स्वरूप सेल्फी भी खिंचवाई और मित्रों के परिवारजनों के कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

See also  खजान दास ने खोली डबल इंजन सरकार के दावों की पोल कहा अब तक नहीं बन पाया सपनों का उत्तराखंड

मुख्यमंत्री के इस दौरे से मुनस्यारी क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह स्नेहपूर्ण जनसंपर्क दौरा सीमान्त क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक रहा।