12 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने दिया फिट उत्तराखंड अभियान में तेजी लाने के निर्देश

सीएम धामी ने दिया फिट उत्तराखंड अभियान में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में ‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव आनंद आनंदबर्द्धन को निर्देशित किया कि सभी विभागों के साथ समन्वय कर इस अभियान के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिट उत्तराखण्ड अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। इस अभियान में शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

See also  सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज करने के दिए निर्देश ग्रीन यात्रा पर होगा काम

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि फिट उत्तराखण्ड अभियान के तहत योग, व्यायाम और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों को बढ़ावा दिया जाए। इसके साथ ही स्कूल और कॉलेजों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि युवा पीढ़ी शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापा कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और खाने में तेल का उपयोग कम करने की आदत डालनी चाहिए। ‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान के माध्यम से इस संदेश को प्रदेशभर में प्रसारित किया जाएगा।

See also  जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार में सीएम धामी हुए शामिल

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि फिट उत्तराखण्ड अभियान का संदेश प्रदेश के हर नागरिक तक पहुंचे। इस अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे आमजन अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित होंगे।