16 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने चंपावत में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ की बैठक

सीएम धामी ने चंपावत में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला पंचायत सभागार, चंपावत में प्रबुद्ध नागरिकों एवं वरिष्ठजनों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभव, ज्ञान और मूल्यों के प्रतीक हैं। हमारे वरिष्ठजन समाज के मार्गदर्शक स्तंभ हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही चंपावत आदर्श जनपद बनेगा और आदर्श चंपावत से ही आदर्श उत्तराखण्ड का मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत जिले के सिर्फ सिप्टी क्षेत्र में ही ₹ 100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि समूचे जनपद में इससे कहीं अधिक कार्य प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक उनकी ओर से की गई 306 घोषणाओं में से 196 पूरी की जा चुकी हैं, जबकि शेष पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है।

See also  नवनियुक्त डीएम ललित मोहन रयाल ने संभाला कार्यभार, विकास कार्यों में होगी तेजी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श चंपावत केवल एक जिला नहीं, बल्कि “आदर्श उत्तराखण्ड” के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में साइंस सेंटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का नया परिसर आरंभ हो चुका है। चंपावत को स्मार्ट सिटी मिशन में भी शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरि रोपवे परियोजना, शारदा कॉरिडोर और वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड योजना जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है।

सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि चंपावत ने जिस विश्वास के साथ उन्हें 93 प्रतिशत से अधिक मत देकर विधायक बनाया था, वही विश्वास अब विकास कार्यों के रूप में धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह समर्थन 100 प्रतिशत तक पहुँचेगा।

See also  सीएम धामी ने बांटे 1456 नियुक्ति पत्र

वरिष्ठजनों ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आयुर्वेदिक औषधि निर्माण के क्षेत्र में हो रहे सुधारों की सराहना की। उन्होंने पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और अपेक्षा की कि सरकार इसी संवेदनशीलता के साथ आगे भी कार्य करती रहेगी।