सीएम धामी ने हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल से जुड़ी समीक्षा बैठक की। धामी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा हल्द्वानी स्थित फॉरेस्ट ट्रेनिंग एकेडमी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कुमाऊं मंडल में सड़क, पेयजल एवं बिजली व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
कैंची धाम में 15 जून को आयोजित होने वाले मेले के दृष्टिगत अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पार्किंग और पेयजल की उचित व्यवस्था के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मंदिर के आस-पास उपचार की व्यवस्था उपलब्ध रहे।
अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी को देखते हुए पेयजल प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाए और बिजली व्यवस्था को भी दुरस्त किया जाए। पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, ऐसे में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
More Stories
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में उत्तराखंड के जवानों ने दिखाया दमखम
जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया