17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राम राज्य शोभायात्रा में सीएम धामी

राम राज्य शोभायात्रा में सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउंड, देहरादून में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति द्वारा आयोजित “राम राज्य शोभायात्रा” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड से भगवान श्री राम का विशेष नाता है। देवप्रयाग में भगवान श्री राम को समर्पित रघुनाथ मंदिर एवं बागेश्वर जनपद में निर्मल सरयू नदी बहती है। सरयू नदी किनारे ही श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी विराजमान हैं।

अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड सदन

उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम के समीप करीब तीन एकड़ की भूमि पर प्रदेशवासियों के लिए भव्य उत्तराखण्ड सदन बनाया जाएगा। उत्तराखण्ड सरकार को यह जमीन आवंटित हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी राम भक्तों एवं राष्ट्र भक्तों का 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म होकर भव्य राम मंदिर बनने का सपना पूरा हो रहा है। हजारों साधु-संतों, राम भक्तों, राष्ट्र भक्तों व सनातन प्रेमियों के बलिदान के उपरांत इस पुण्य दिन के हम सब साक्षी बनेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, RSS प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र सिंह, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, सविता कपूर व अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

See also  विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि