6 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने एक्सिस बैंक की दो नई ब्रांच का किया उद्घाटन

सीएम धामी ने एक्सिस बैंक की दो नई ब्रांच का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए गुप्तकाशी एवं ज्योतिर्मठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुप्तकाशी एवं ज्योतिर्मठ में एक्सिस बैंक की नई शाखाओं के शुभारंभ पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे सीमांत क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम वित्तीय समावेशन साथ क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करेगा। गुप्तकाशी और ज्योतिर्मठ दोनों ही चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। इन स्थानों पर बैंक की शाखाएं खुलने से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी बैंकों के आवश्यक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव मदद करेगी।

See also  कोटद्वार दुग्ड्डा मार्ग पर हादसा, मैक्स के ऊपर गिरा बड़ा पत्थर, 2 यात्रियों की मौत, 6 घायल

मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिर्मठ में भारत सरकार के सहयोग से ₹1,700 करोड़ से भी अधिक की लागत से पुनर्वास की योजना का काम गतिमान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। यह संकल्प तभी पूरा होगा, जब अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जन धन योजना, मुद्रा योजना जैसी अनेक योजनाओं ने देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सेवा से जोड़ने का काम किया है। देश में 55 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले गए हैं। अब इन खातों के माध्यम से किसी भी योजना के लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है।

See also  सचिव आपदा प्रबंधन ने अफसरों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय समावेशन को सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है। वित्तीय अनुशासन बनाने में देवभूमि उत्तराखण्ड दूसरे स्थान पर आया है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में हमारे प्रदेश का प्रथम स्थान आया है। राज्य सरकार का प्रयास है कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा जैसी सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचे। राज्य सरकार ई गवर्नेंस, मोबाइल ऐप, डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचा रही है। जिससे लोगों का जीवन आसान हो रहा है।