27 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गोरखा एक्स सर्विस मैन एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी

गोरखा एक्स सर्विस मैन एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज All India Gorkha Ex-Servicemen Welfare Association की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर

गढी़ कैंट में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही एसोसिएशन की स्मारिका का भी विमोचन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग सांसद रहे हैं, उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सिर्फ एक संगठन का उत्सव नहीं है, बल्कि ये उस अदम्य साहस, समर्पण, राष्ट्रभक्ति और गौरवशाली परम्परा का उत्सव भी है, जिसे गोरखा सैनिकों ने सदियों से अपने पराक्रम से संजोया है।

See also  बलिदान दिवस पर सीएम धामी ने गुरु तेग बहादुर को किया नमन

उन्होंने कहा कि गोरखा सैनिकों के पराक्रम और बलिदान की पहचान इस बात से होती है कि दुनिया की कोई भी युद्ध गाथा गोरखाओं के बिना पूर्ण नहीं मानी जाती। इसलिए भारत सरकार द्वारा All India Gorkha Ex-Servicemen Welfare Association को All India Status प्रदान किया जाना इस समुदाय की प्रतिष्ठा और योगदान का सम्मान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में एसोसिएशन ने ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाई है। आज विभिन्न राज्यों में बसे लाखों गोरखा भूतपूर्व सैनिक, वीर नारी एवं उनके आश्रित इस संस्था के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर वीर मेजर दुर्गा मल्ल के अद्वितीय शौर्य को भुला पाना असंभव है। इसी तरह परमवीर चक्र से सम्मानित धन सिंह थापा और आजाद भारत के प्रथम अशोक चक्र विजेता नर बहादुर थापा जैसे अनगिनत वीरों ने भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि आज गोरखा समाज न केवल हमारी सीमाओं की रक्षा में,बल्कि हमारे राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि गोरखा रेजिमेंट के जवानों ने हर युद्ध में, हर मोर्चे पर अपनी अदम्य बहादुरी और वीरता का परिचय दिया है।