8 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बागेश्वर में सीएम धामी ने की सुबह की सैर, लोगों से भी मिले

बागेश्वर में सीएम धामी ने की सुबह की सैर, लोगों से भी मिले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जनपद बागेश्वर दौरे में आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान सरयू नदी के तट पर पहुंचकर वहाँ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर उनका फीडबैक भी लिया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने इंडोर स्टेडियम पहुंचकर नवोदित खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने युवा खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के विषय में भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि उत्तराखण्ड के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।

See also  बैजनाथ में मंथन कार्यक्रम, लोगों से मिले सीएम धामी