11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज

सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज

उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार केवल कैमरों, विज्ञापनों और इवेंट मैनेजमेंट के भरोसे चल रही है। जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है, बल्कि मुख्यमंत्री महोदय अपनी छवि चमकाने के लिए मीडिया और कैमरों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी किसानों के बीच जाकर ज़मीन की सच्चाई से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं पुष्कर सिंह धामी केवल फ़ोटोशूट और प्रचार की राजनीति में लगे हैं। खेतों में जाने का दिखावा कर, कुछ देर के लिए कैमरों के सामने खड़े हो जाना, असल समस्याओं का समाधान नहीं है। नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की बजाय ब्रांडिंग पर ध्यान दिया है। विज्ञापनों में करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, जबकि आम जनता महंगाई, बेरोज़गारी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जूझ रही है। कांग्रेस पार्टी इस खोखली राजनीति का विरोध करती है और ज़मीन से जुड़ी राजनीति में विश्वास रखती है। जनता को अब यह भली-भांति समझ आ गया है कि कौन केवल दिखावे में विश्वास करता है और कौन असली मुद्दों पर काम करना चाहता है।

See also  कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह