26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

एसपी रुद्रप्रयाग की सराहनीय पहल

एसपी रुद्रप्रयाग की सराहनीय पहल

15 जून 2024 को रैंतोली के पास एक टैम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर जनपद पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबन्धन व जल पुलिस की टीमों ने त्वरित प्रतिवादन (रिस्पांस) करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए घायलों को पैदल मार्ग से सड़क तक पहुंचाने व तत्पश्चात जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाये जाने में महत्तवपूर्ण योगदान दिया गया था। रेस्क्यू कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले निम्न कार्मिकों को आज डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया हैः-

1- उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित

See also  डॉ. गौरव गुप्ता का हल्द्वानी में भव्य स्वागत

2- उपनिरीक्षक प्रकाश जीना

3- उपनिरीक्षक अभिसूचना अनिल रावत

4- अपर उपनिरीक्षक शशिधर प्रसाद थपलियाल

5- आरक्षी भूपाल सिंह

6- आरक्षी दीपक नौटियाल

7- आरक्षी जयवीर सिंह

8- फायरमैन सन्दीप बिष्ट

9- फायरमैन चन्द्र प्रकाश

10- फायर सर्विस चालक मोहन सिंह

11- मुख्य आरक्षी जल पुलिस रुस्तम कुमार

12- आरक्षी जल पुलिस नीरज देवली

13- आरक्षी जल पुलिस सन्दीप कुमार

14- आरक्षी जल पुलिस हरीश कुमार

15- आरक्षी जल पुलिस सुमित नौटियाल

16- होमगार्ड नीरज कुमार

इनके अलावा एसडीआरएफ के सभी कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं तथा रेस्क्यू कार्य में अहम योगदान देने वाले स्थानीय निवासियों सहित अन्य व्यक्तियों को गुड समेरिटन स्कीम के तहत सम्मानित किया जायेगा।