15 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उपचुनाव पर कांग्रेस ने बनाई रणनीति

उपचुनाव पर कांग्रेस ने बनाई रणनीति

लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तराखंड में राजनीतिक दलों के सामने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की चुनौती है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी  हैं ।  बात अगर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की जाए तो कांग्रेस के लिए ये चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। इस चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में कांग्रेस में भी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है और उप चुनाव का रण कैसे जीता जाए इसको लेकर तमाम रणनीति बनाई जा रही है। आज

See also  राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन अमित शाह ने की उत्तराखंड की मेजबानी की तारीफ

माहरा ने किया जीत का दावा

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के फर्नटल विभाग एवं प्रकोष्टो के अध्यक्षों के साथ बैठक की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि उपचुनाव में कैसे सभी को कार्य कार्य करने और किस रणनीति के तहत हम चुनाव जीत सके इसके चलते यह बैठक की गई है और रणनीति बनाई गई है। करण महारा ने कहा की उपचुनाव को लेकर किसी वरिष्ठ नेता की ड्यूटी कहां लगेगी किस नेता को कहां प्रचार के लिए भेजना है किसे कहा जाता समय बिताना है इन सभी को लेकर चर्चा की गई है। करण महारा ने कहां की इन दोनों ही सीटों को कांग्रेस जीतेगी।