उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने धामी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति घोर लापरवाही और अनदेखी कर रही है। गणेश उपाध्याय ने कहा कि मैंने लगभग दो-तीन वर्ष पूर्व नैनीताल हाई कोर्ट के डबल बेंच में जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें किसानों के धान और गेहूं के भुगतान में देरी की समस्या का उल्लेख किया गया था। इस मामले में डबल बेंच ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिसमें उत्तराखंड सरकार ने एफिडेविट दाखिल कर 24 घंटे से लेकर 72 घंटे के भीतर किसानों का भुगतान करने का वादा किया था।
मेरे द्वारा शांतिपुरी में धान की 23 कुंतल तोल की गई थी, जिसका मूल्य लगभग 54,000 रुपये है, लेकिन आज 11 दिन बीत जाने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य बहुत कम मिलता है, और बेमौसम की बारिश, जंगली जानवरों और पालतू जानवरों से सामना करने के बाद जब किसान तोल केंद्र में धान तुलवाता है, तो वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता है। अब आप समझ सकते हैं कि किसानों ने दीपावली और छठ पूजा का त्योहार कैसे मनाया होगा। मैं शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में अवहेलना का मामला दर्ज करूंगा। अभी-अभी मेरी बात खाद्य रसद सचिव फैनई से हुई है, जिन्होंने बताया कि भारत सरकार का पैसा आ चुका है। मैंने कहा कि आपको समय पर वेतन मिलता है, लेकिन किसान अपनी फसलों पर निर्भर रहता है। किसानों ने अपनी दीपावली और छठ पूजा कैसे मनाई होगी, ये कल्पना करना मुश्किल है। उत्तराखंड सरकार को इस घोर लापरवाही की जिम्मेदारी जरूर भुगतनी होगी।

More Stories
मुनस्यारी दौरे पर सीएम धामी, किया ये काम
रजत जयंती समारोह को लेकर पुख्ता तैयारी, हर दिन होंगे कार्यक्रम
सीएम धामी ने जागेश्वर में की पूजा अर्चना, कई योजनाओं की थी सौगात