6 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डोईवाला में कांग्रेस ने मनाया जश्न

डोईवाला में कांग्रेस ने मनाया जश्न

उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत पर परवादून जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा, जनता ने बीजेपी की प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को नकारते हुए कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया है।

सरकार की नैतिक हार- मोहित उनियाल

बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला और मंगलौर में काजी निजामुद्दीन की जीत को जनता की जीत बताते हुए कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, बीजेपी की प्रदेश सरकार जनता का विश्वास खो रही है। बीजेपी ने जनता के मुद्दों को हमेशा नजरअंदाज किया, जिसका परिणाम उसको इन उपचुनावों में देखने को मिला है। उनियाल ने कहा, इस जीत का श्रेय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,उनकी टीम और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को जाता है। माहरा ने कार्यकर्ताओं को संगठित करते हुए ऊर्जा का संचार किया है। मोहित उनियाल ने ये भी कहा कि सत्ता में रहते हुए दो सीटों पर हार जाना बीजेपी के संगठन और धामी सरकार की नैतिक हार है। जनता ने सीधा संदेश दिया है कि धामी सरकार की नीतियों से वो खुश नहीं है।

See also  बॉस्केटबॉल में गोल्ड मेडल के लिए रोचक मुकाबले

बीजेपी को जनता ने सबक सिखाया- कांग्रेस

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, उपचुनाव में बीजेपी ने धन बल के साथ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए पूरी ताकत लगा दी, पर जनता ने किसी दबाव में आए बिना कांग्रेस के प्रत्याशियों को बहुमत दिया। भाजपा की असलियत को उजागर करते हुए जनता ने साफ किया है कि वो किसी छलावे में नहीं आने वाली।

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, ये उपचुनाव स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम के संकेत देते हैं कि जनता बदलाव चाहती है। दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की विजय निश्चित है., क्योंकि कांग्रेस ने जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य किए हैं। उनियाल ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटना होगा।

See also  प्रेमचंद अग्रवाल बोले केंद्र के बजट में हर तबके का ध्यान

इस दौरान परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज़्ज़ाक,ईश्वर चंद्र पाल,पन्ना लाल गोयल, लच्छीवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मल्होत्रा,महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा,ताजेन्द्र ताज प्रधान,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,तेजपाल सिंह मोंटी,देवराज सावन,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्य्क्ष सावन राठौर ,आरिफ अली,बलविंदर सिंह,महिपाल रावत ,शाकिर अली,नौशाद अली, संजू ठाकुर,महिपाल रावत, बलवीर सिंह, साजिद अली,शुभम काम्बोज,संजीव भट्ट, आशीष राणा, रोहित नेगी,इंदरजीत सिंह,जसबीर सिंह,सरजीत सिंह, सूरज भट्ट,मौहम्मद कैफ,साजिद अली,संजू ठाकुर,साकिर हुसैन,शुभम काम्बोज,रईस अहमद आदि उपस्थित रहे ।