16 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राहुल का नामांकन, कांग्रेस का दावा

राहुल का नामांकन, कांग्रेस का दावा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली अमेठी दोनों लोकसभा सीटों से कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी और चार जून को देश में सत्ता परिवर्तन होगा और कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी यह बात आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। धस्माना ने कहा कि देश में प्रवर्तन की लहर चल रही है और इस बात का एहसास माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हो चुका है इसलिए संभावित हार को देखते हुए उनको समझ नहीं आ रहा है कि वे जनता से अब कौनसा ऐसा जुमला कहें कि लोग एक बार फिर उनके बहकावे में आ जाएं इसलिए अब वे बजाए अपनी दस वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करने की जगह कभी मंगलसूत्र तो कभी भैंस तो कभी पाकिस्तान और कभी मुसलमान पर भाषण दे रहे हैं ।

See also  ONDC और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के बीच एमओयू