उत्तराखंड में संगठन सृजन अभियान को लेकर आज एआईसीसी, इंदिरा भवन, कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट एआईसीसी के महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ साझा की, जिस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचारों के अनुरूप समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व देने की दिशा में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों के चयन हेतु एक समग्र और सर्वमान्य संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर गहन चर्चा की गई। इसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, और गणेश गोदियाल के साथ व्यक्तिगत चर्चा कर सभी पक्षों के विचार सुने गए।
सभी सुझावों के आधार पर हाईकमान जल्द ही निर्णय लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों की सूची दिवाली से पहले जारी करेगा।

More Stories
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में मानसखंड माला के मंदिरों के दर्शन किए, अधिकारियों को सफाई पर खास ध्यान देने के निर्देश
डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में बन रही पार्किंग का लिया जायजा, काम में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश
झंडा दिवस पर चमोली के स्वाड़ पहुंचे सीएम धामी