उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में एसआई/एसयू प्रक्रिया के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर बूथ कमेटियों के गठन एवं संचालन हेतु वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की एक समिति का गठन किया गया है।

इस समिति में मनोज रावत, सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक, केदारनाथ, को संयोजक नियुक्त किया गया है। उनके साथ राजेन्द्र भण्डारी (महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी) और अमेन्द्र बिष्ट (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मनोज रावत का व्यापक संगठनात्मक अनुभव और जमीनी पकड़ बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह समिति प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सांगठनिक मजबूती को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाएगी।

More Stories
पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का आगाज
सीएम धामी ने किया उत्तराखंड महक क्रांति नीति का आगाज
सीएम धामी ने किया ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन