13 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दिवंगत अंकिता भंडारी की याद में कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हल्की पैड़ी पर किया दीपदान

दिवंगत अंकिता भंडारी की याद में कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हल्की पैड़ी पर किया दीपदान

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप आज उत्तराखंड बंद का जायजा लेते हुए देहरादून से हरिद्वार पहुंचे और वहां दिवंगत अंकिता भंडारी की याद में पवित्र हर की पैड़ी पर दीपदान किया ।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि हमने संकल्प लिया था कि इस मामले में वीआईपी को दंडित करने के लिए जब तक सीबीआई की जांच के सरकारी आदेश नहीं देती चैन से नहीं बैठेंगे परंतु कब जब हर को जनता के दबाव में यह फैसला लेना पड़ा है तो अब एक लड़ाई और बाकी रह गई है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में हो ।

See also  काशीपुर के किसान ने की खुदकुशी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का धामी सरकार पर सीधा हमला

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में भी कल रात दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और अल्मोड़ा सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से भी मुलाकात की है और तीनों नेताओं ने कहा है कि वो इस गंभीर मामले का न्याय संगत और तर्कसंगत हल निकालेंगे ।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि आंदोलनकारियों ने एक और कदम आगे भारत के मानव अधिकार आयोग और महिला आयोग से भी कल दिल्ली में समय मांगा है और कल आंदोलनकारियों की तरफ से दोनों अयोगो का दरवाजा खटखटाया जाएगा और जब तक अंकिता भंडारी कांड के दोषी को सजा नहीं मिल जाती लड़ाई जारी रहेगी । आज हर की पैड़ी पर धीरेंद्र प्रताप के साथ दीपदान में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की केंद्रीय संरक्षक श्रीमती कमला पांडे श्रीमती आशा बिष्ट श्रीमती विमला कोटियाल और समिति के सचिव व प्रवक्ता विजय भंडारी और हरिद्वार नगर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने भी दिवंगत अंकित भंडारी को दीपदान कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और मां गंगा के समक्ष संकल्प लिया की अस्मिता की इ लड़ाई को जीते बिना चैन से नहीं बैठेंगे।