कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान मे कहा कि कुछ माह पूर्व नगर निगम और एक संस्था के द्वारा आस्था पथ को क्षतिग्रस्त करके पौध रोपण का कार्य किया गया और कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया गया साथ ही सिंचाई विभाग जिसकी ये सम्मति है उसके अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से बताया था कि यह अनुचित व गैर कानूनी कार्य है इससे आस्था पथ क्षतिग्रस्त हो रहा है और ऋषिकेश शहर को खतरा हो सकता है इसलिए इस पर कार्यवाही करने को कहा परन्तु पौधारोपण सफेदपोश नेताओं के इशारे पर हो रहा था तो इस प्रकरण की ना तो कोई जाँच हुई ना ही कोई कार्यवाही हुई परन्तु आज UJVN लिमिटेड के द्वारा आस्था पथ पर सफ़ाई अभियान चलाया गया और UJVN के अधिशासी अभियंता ललित कुमार ने साफ़ तौर पर कहा कि आस्था पथ पर पौध रोपण गलत हुआ है और आस्था पथ का दुरूपयोग किया गया है और बँधे की सुरक्षा को प्रभावित किया गया है तो फिर भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई और इन सब से साफ़ ज़ाहिर होता है कि हम सही कह रहे थे तो क्या अब UJVN लिमिटेड इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों पर कार्यवाही करेगा या फिर सफ़ेदपोशों के भय से पुन: मूक दर्शक बना रहेगा ।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश