उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने रुड़की के बेलडा में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता पीड़ित परिवार से मिले। यशपाल आर्य ने कहा कि पुलिस द्वारा बर्बरता से महिलाओं, बच्चों पर लाठीचार्ज अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पीड़ित परिवारों को प्रति संवेदना प्रकट करने वालों को ही जेल में डालना उससे भी बड़ी बर्बरता की निशानी है ,अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा पीड़ित विधवा की मदद के लिए नहीं उठा है। जिन दो बच्चों ने अपना बाप खोया है, जिस जवान पत्नी ने अपना पति खोया है, बाप और मां ने सहारा खोया है उनको कोई सहायता अभी तक नहीं मिली । लोगो ने बताया की पुलिस ने लाठीचार्ज एक भूतपूर्व मंत्री के आदेश पर किया।इसलिए समस्त प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की कांग्रेस माँग करती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लिए हर संघर्ष को तत्पर है ।
More Stories
चमोली में जिला पंचायत सदस्यों को दिए गए जीत के सर्टिफिकेट
डीएम पौड़ी ने किया इंटर कॉलेज क्यार्क का औचक निरीक्षण
सीएम ने सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी से की फोन पर बात दी बधाई