16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश में कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश के श्यामपुर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि आज देश ने मनमोहन सिंह के रूप में एक महान अर्थशास्त्री को खो दिया है । स्वर्गीय मनमोहन सिंह ने 1991 में वित्त मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए उन्होंने मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने के साथ निर्यात से जुड़े कई प्रतिबंधों को समाप्त किया।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

इन सुधारों ने विदेशी निवेशकों के लिए भारत के द्वार खोल दिए और विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी एकाधिकार का अंत किया सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करके देश में आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी गई उनके निधन पर पूरे देश की आंखे नम है व भारत ने अपना गौरव खो दिया।

महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेंद्र विक्रम शाही ने कहा कि मनमोहन सिंह एक अर्थशास्त्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर उन्होंने देश की सेवा की थी. रिजर्व बैंक के गवर्नर जैसे पद पर रहे डॉ मनमोहन सिंह केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में आर्थिक संकट से जूझते देश को नई आर्थिक नीति का उपहार दिया और प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उदारवादी आर्थिक नीति को बढ़ावा दिया और देश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान दी।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

मौके पर प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, ओबीसी प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष सिंहराज पोसवाल, सनमोहन रावत, योगराज नौटियाल, कांता प्रसाद कंडवाल, धर्मराज पुंडीर, कुशाल सजवान, भगवती प्रसाद सेमवाल, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी, गब्बर केंतुरा, संदीप खंतवाल, प्रकाश पांडे, योगराज दत्त, प्रदीप सेमवाल, राकेश राणा, योगेश बर्थवाल, अभिषेक राणा, किशोर सिंह, आदि मौजूद थे।