15 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की सफलता को लेकर देहरादून की कैंट विधानसभा में कांग्रेस की बैठक, बनी आगे की रणनीति

वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की सफलता को लेकर देहरादून की कैंट विधानसभा में कांग्रेस की बैठक, बनी आगे की रणनीति

आगामी 14 दिसंबर को वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत नई दिल्ली राम लीला मैदान में कांग्रेस की रैली है। इसी क्रम में देहरादून कैंट विधानसभा से पर्यवेक्षक वीरेंद्र पोखरियाल ने कैंट विधानसभा में रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। पोखरियाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोहल्लों में जाकर लोगों को कांग्रेस की नीति बताकर रैली में शामिल होने के लिए आह्वाहन किया जाए।

बैठक में कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगुवाई में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चल रहा है। इसी वजह से अब दिल्ली चलाओ अभियान शुरू किया गया है। जो कि आगामी 14 दिसंबर को है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से निष्पक्ष चुनाव की मांग करती आ रही है। वहीं कांग्रेस का ये भी कहना है कि वोटर लिस्ट भी पारदर्शी बने। यही कारण है कि कांग्रेस की ओर से आगामी14 दिसंबर को नई दिल्ली में रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में विरेन्द्र पोखरियाल, संजय शर्मा, लालचंद शर्मा, संजय काला, महिपाल शाह, अजय सूद, कुलदीप कोहली, धर्म सोनकर, कुलदीप जखमोला, अनिल बसनेत, विजय शाही, राजेंद्र धवन, राजीव थापा, चरणजीत कौशल, अनुराग गुप्ता संगीता गुप्ता दिवान सिंह बिष्ट, आशीष देसाई, संजय थापा, नितिन रावत, गोतम सोनकर, दीप बोहरा, लक्की राणा , राहुल तलवार, मोहित ग्रोवर, सौरभ शर्मा, कैलाश वाल्मिकी, संजय बिरला, राजेश बाली, अनू शर्मा, मुकेश चौहान, दीपक धीमान, हरीश अहूजा, आदित्य पंडित, सुमित अग्रवाल ,स्वामीनाथ भाई, मुकेश शर्मा, रणजीत सिंह, नीरज पांडेय, संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।

See also  उत्तराखंड में जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान शुरू होगा