2 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड प्रदेश को अलग राज्य की स्थापना हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य निर्माण के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 को रजत जयंती के रूप में प्रदेश व्यापी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में 01 नवम्बर 2025 को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्या, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक चकराता  प्रीतम सिंह एवं विधायक प्रताप नगर नेगी समेत सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ सर्वप्रथम उत्तराखंड पृथक राज्य के लिए शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि समर्पित करने हेतु देहरादून में स्थित कचहरी परिसर के शहीद स्थल पर गए। इस अवसर पर पूर्व सैनिक विभाग उत्तराखंड चेयरमैन कर्नल राम रतन नेगी,  गोपाल सिंह गाड़िया उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग, एवं बलबीर सिंह पंवार उपाध्यक्ष द्वारा भी शहीद स्थल में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन स्वरूप श्रद्धांजलि समर्पित किया।

See also  इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित भौंर गांव पहुंचे सीएम धामी