14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीडीहाट में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहाली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, 15 दिन बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी

डीडीहाट में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहाली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, 15 दिन बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीडीहाट में स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार गिरती स्थिति, अल्ट्रासाउंड सुविधा के बंद होने और डॉक्टरों की गंभीर कमी को लेकर जिला/ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी डीडीहाट ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि डीडीहाट जैसे सीमांत क्षेत्र के अस्पताल में न डॉक्टर, न विशेषज्ञ, न मशीनें ये सीधे सरकार की घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता को दर्शाता है। महीनों से डॉक्टरों की अनियमितता, अल्ट्रासाउंड मशीन का बंद पड़े रहना और मरीजों को होने वाली परेशानी ने जनता का धैर्य तोड़ दिया है।

इसी क्रम में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें स्पष्ट और ठोस माँगें रखते हुए 15 दिन की समय-सीमा दी गई है !!

See also  गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत

जनहित में प्रमुख 4 मांगें

1- रेडियोलॉजिस्ट की शीघ्र तैनाती

2- बच्चों के डॉक्टर (Pediatrician) की नियुक्ति

3- आर्थोपेडिक विशेषज्ञ की नियुक्ति

4- महिला रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) की नियुक्ति

इन चारों पदों की कमी के कारण डीडीहाट के हजारों लोगों को हल्द्वानी, दिल्ली, बरेली जैसे दूरस्थ अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। यह न केवल आर्थिक बोझ है बल्कि आपात स्थिति में यह जोखिम भी है । कांग्रेस ने साफ किया कि अगर 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मांगों पर अमल नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी !!

See also  सीएम धामी ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आगाज