7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नैनीताल में कांग्रेस ने किया कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव

नैनीताल में कांग्रेस ने किया कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव

सरोवर नगरी नैनीताल में आज प्रदेश भर से पहुंचे कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विशाल जन आक्रोश रैली निकाली। जन आक्रोश रैली में शिरकत करने पहुँचे हजारों कांग्रेसियों ने कमिश्नरी का धेराव किया। सवेरे पंत पार्क में जनसभा सम्बोधन के बाद कमिश्नर कार्यालय के घेराव के लिए कांग्रेस की रैली मॉलरोड होते हुए तल्लीताल फांसी गधेरा पहुंची, जहां भारी पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग कर रैली को रोक दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। हालांकि की कुमाऊं आयुक्त खुद बैरिकेटिंग के पास पहुंचे और कांग्रेस के मुद्दों को सुना और कांग्रेस नेताओं से भी मिले। वहीं रैली में हिस्सा लेने पहुचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को हटाने की साजिश और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

See also  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया

कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर अडानी की उत्तराखंड में एंट्री सहित जनहित के दर्जनों मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने नैनीताल कमिश्नरी का घेराव किया है। यशपाल आर्य ने कहा की वर्तमान में भ्रष्टाचार चरम पर है, निजी स्मार्ट मीटर अडानी के नाम पर दिए जाएंगे, उत्तराखंड को बेचने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, कांग्रेस सरकार के जन विरोधी नीतियों का विरोध कर कमिश्नरी का घेराव किया है।

जन आक्रोश रैली में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कि अब आम जनता इस सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार आमजन के मुद्दों को छोड़कर जनता को भटकाने का काम कर रही है। कहा सरकार रोजगार, भ्रष्टाचार, बलात्कार आदि प्रमुख मुद्दे पर मौन बैठी हैं। इन सभी प्रमुख मुद्दों पर हम आज जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी