उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रतिमा सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह फेल हो चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा पूरा प्रदेश आज आपदा ग्रस्त है इस बार मानसून का भयावह रूप सबने देखा, उत्तरकाशी धराली से चमोली के थराली तक पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग हर जगह सिर्फ़ तबाही का मंजर है। मुख्यमंत्री ने अपने पा चालीस से ज़्यादा विभाग रखे हुए हैं जिसमे सबसे महत्वपूर्ण आपदाप्रबंधन है जिसके लिए एक पूर्णकालीन व्यक्ति चाहिए जो आपदा प्रबंधन को एक से देख सके पर धामी जी तो धराली आपदा के वक्त जिला पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त उनके अपहरण में व्यस्त थे, आज महीना होने वाला है अभी तक राहत बचाव कार्य पूर्ण नहीं हुआ, कई लोग अपनों को ढूंढ रहे हैं सरकार व्यस्त है कांग्रेस के घर में ताक झाक करने में कल पहले रुद्रप्रयाग में बादल फटा भयावह मंजर सबने देख पर मुख्यमंत्री परेड ग्राउंड में मंत्री रेखा आर्य के साथ कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे, विस्थापन की कोई नीति नहीं है, मुआवज़े के नाम पर सरकार आम जन का मज़ाक उड़ा रही है लोगो ने अपनों को खोया घर बार व्यवसाये सब खत्म हो गया और सरकार मुआवज़े के नाम पर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार होते हुए भी अब तक केंद्र से कोई भी स्पेशल पैकेज नहीं मिला है, प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र पहले निरीक्षण करेगी फिर तय करेगी की क्या देना है ये बड़े शर्म की बात है अपने मुख्यमंत्री और सरकार पर भरोसा नहीं धामी जी को केंद्र से अनुरोध करना चाहिए की प्रदेश को आपदाग्रस्त प्रदेश घोषित कर दिया जाये और आपदा ग्रस्त प्रदेश को जो भी सुविधाएं मदद दी जाती है वो दी जाये पर सरकार खामोश है तमाशा देख रही है प्रदेश को आपदा में इस आल पच्चीस सौ करोड़ का नुकसान हुआ है अगर केंद्र ने मदद नहीं की तो हम इस नुकसान से कैसे उबर पाएंगे वैसे भी भाजपा सरकार में प्रदेश के हर एक व्यक्ति का रोयाँ रोयाँ कर्ज में डूबा है। अगर पैकेज नहीं मिला तो जानता समझ जाएगी की डबल इंजन महज़ एक छलावा है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदा के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए
महिला सुरक्षा पर धामी सरकार के दावों पर सवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना
महिला सुरक्षा को लेकर धामी सरकार के दावों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, महिला आयोग से जारी आंकड़ों का दिया हवाला