15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस का टेलेंट हंट प्रोग्राम, आलोक शर्मा पहुंचे देहरादून

कांग्रेस का टेलेंट हंट प्रोग्राम, आलोक शर्मा पहुंचे देहरादून

आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता एवं नेशनल टैलेंट हंट उत्तराखंड के समन्वयक माननीय आलोक शर्मा का देवभूमि आगमन पर स्वागत किया, स्वागत के दौरान अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। गोदियाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा जो टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं संचार विभाग द्वारा प्रवक्ता, एवं शोध विभाग में शोधकर्ता के चयन किए जाएंगे ये एक सराहनीय कदम है और इसके तहत कई ऐसे प्रतिभावान लोग सामने आयेंगे जो अब तक सामने नहीं आ पाए। नेशनल टैलेंट हंट उत्तराखंड को-आर्डिनेटर आलोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के साथ मिलकर इस हंट का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आवेदन दो महीने पहले ही हो चुके हैं, शॉर्टलिस्टेड प्रत्याशियों को बुलाया जाएगा फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी प्रतिभागियों को उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। स्वागत के दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह प्रवक्ता सुजाता पॉल, डॉ प्रतिमा सिंह, राजेश चमोली,गरिमा दसौनी, मोहन काला, सुलेमान अली, मंजू त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी,पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा,सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गौतम नौटियाल, अविनाश मणि, पुनीत कुमार, विनोद बिष्ट, नितिन बिष्ट आदि उपस्थि रहे।

See also  युवा दिवस के मौके पर सीएम धामी ने कही बड़ी बात