16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस का चलो गैरसैंण अभियान

कांग्रेस का चलो गैरसैंण अभियान

उत्तराखंड कांग्रेस कल गैरसैंण में सांकेतिक विधानसभा सत्र चलाएगी। पीसीसी चीफ करन माहरा की अगुवाई में सांकेतिक सत्र की कार्यवाही होगी। सरकार पर गैरसैंण की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने ये फैसला लिया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार बहानेबाजी कर रही है और गैरसैंण जाने से हमेशा बचना चाहती है। इसीलिए देहरादून में बजट सत्र बुलाया गया है। करन माहरा ने साफ किया है कि कांग्रेस उत्तराखंड की जनभावना के साथ है और गैरसैंण की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी लिहाजा सांकेतिक सत्र के जरिये कल सरकार के आईना दिखाया जाएगा।

करन माहरा की कांग्रेसियों से अपील

पीसीसी चीफ करन माहरा ने कांग्रेसियों से कहा है आप सभी से अनुरोध है कि 27 फरवरी प्रातः 11 बजे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा गैरसैंण में आयोजित होने वाले विधानसभा का ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में सम्मिलित होकर प्रदेश के विभिन्न एवं आवश्यक मुद्दों पर चर्चा करें तथा सत्ता के अहंकार में मदमस्त भाजपा सरकार को जगाने का कार्य करें।

See also  PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा

बेरोजगारी, महंगाई, अंकित भंडारी, भर्ती घोटाले, अग्निवीर योजना, केदारनाथ में सोना चोरी, प्रदेश में बढ़ते बलात्कार के मामले, महिला शोषण, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश में आंदोलन-प्रदर्शन करते संविदा, उपनल कर्मचारी, आंगनबाड़ी महिलाएं, OPS की मांग कर रहे सेवानिवृत्ति कर्मचारी, परीक्षा छात्र-छात्राएं, रोजगार हेतु युवाओं और अति महत्वपूर्ण मुद्दा भू-कानून पर धामी सरकार पूरी तरह से मौन है।

प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश की धामी सरकार यूसीसी, बुलडोजर न्याय और धार्मिक मुद्दों पर अपनी ओछी राजनीति कर रही है और नई आबकारी नीति से देवभूमि उत्तराखंड में शराब को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है दूसरी ओर प्रदेश में खनन एवं भू-माफिया को संरक्षण देने का काम कर रही है।

See also  PRSI के अधिवेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा

आप सभी से पुनः अनुरोध है दिनांक 27 प्रातः 11 बजे को गैरसैंण में होने वाले विधानसभा का ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में अपने अन्य साथियों एवं सहयोगियों के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर धामी सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज करें।