उत्तराखंड में महिलाओं पर प्रतिदिन उत्पीड़न के मामलों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गांधी पार्क, रानीखेत में बीजेपी सरकार के खिलाफ मौन व्रत रख कर रोष जताया।
करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में आए दिन महिलाओं से दुराचार की खबरें आती हैं अगर देहरादून और रुद्रपुर जैसे बड़े शहरों में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में तो स्थिति और भयावह हो सकती है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में जिस तरीके से महिलाओं पर बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं वो किसी भी सभ्य समाज को क्षुब्ध करने के लिए पर्याप्त हैं आज मैंने उसके विरोध में #देघाट में 1 घंटे का मौन व्रत रखा, मेरा यह मौन उपवास उन बहनों को जो पुरुष की बर्बरता का शिकार हो रही हैं उनको समर्पित है। महिला सुरक्षा का मुद्दा कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान भी मजबूत तरीके से उठाने की बात कही है।
More Stories
राजस्थान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
नरेंद्र नगर के अस्पताल को मिला सम्मान
पहाड़ अगेंस्ट करप्शन ने उत्तराखंड में किया बड़ा दावा