6 October 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का मौन उपवास

महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का मौन उपवास

उत्तराखंड में महिलाओं पर प्रतिदिन उत्पीड़न के मामलों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गांधी पार्क, रानीखेत में बीजेपी सरकार के खिलाफ मौन व्रत रख कर रोष जताया।

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में आए दिन महिलाओं से दुराचार की खबरें आती हैं अगर देहरादून और रुद्रपुर जैसे बड़े शहरों में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में जिस तरीके से महिलाओं पर बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं वो किसी भी सभ्य समाज को क्षुब्ध करने के लिए पर्याप्त हैं आज मैंने उसके विरोध में #देघाट में 1 घंटे का मौन व्रत रखा, मेरा यह मौन उपवास उन बहनों को जो पुरुष की बर्बरता का शिकार हो रही हैं उनको समर्पित है। महिला सुरक्षा का मुद्दा कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान भी मजबूत तरीके से उठाने की बात कही है।

See also  कैलाश यात्रियों का दूसरा दल पिथौरागढ़ पहुंचा