15 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान, हरिद्वार से बोला बीजेपी सरकार पर हमला

कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान, हरिद्वार से बोला बीजेपी सरकार पर हमला

उत्तराखंड कांग्रेस ने हरिद्वार जनपद के भगवानपुर और लक्सर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान के तहत बड़ा आयोजन किया, जिनमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है और जनता के विश्वास के साथ धोखा है। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक जारी रखेगी। लोकतंत्र को कुचलने वालों को अब जनता माफ नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी का यह हस्ताक्षर अभियान सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि भ्रष्ट सत्ता के खिलाफ जनक्रांति की शुरुआत है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जनता का उत्साह यह दिखाता है कि उत्तराखंड की जनता अब बदलाव चाहती है। एक ऐसा सिस्टम जहां वोट की कीमत और लोकतंत्र की मर्यादा सुरक्षित रहे। हर हस्ताक्षर लोकतंत्र के सम्मान और सच्चाई के साथ खड़े होने का प्रतीक है।

See also  कांग्रेस ने देहरादून में चलाया वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर को अपवित्र किया है। सत्ता पाने के लिए जनता के जनादेश से छेड़छाड़ लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान जनता की चेतना को जगाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना का संदेश है। अब जनता जाग चुकी है और भाजपा के झूठे नैरेटिव को स्वीकार नहीं करेगी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देश में वोट चोरी हुई है, जिसके कारण राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ अन्याय हुआ है और कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।

See also  IAS संदीप तिवारी को चमोली से दी गई शानदार विदाई

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हम सब जननायक राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जनता का हक छीनने वालों को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेते हैं।

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि वोट चुराकर बनी सरकार जनता की सरकार नहीं हो सकती। यह सरकार छल और षड्यंत्र की नींव पर खड़ी है। भाजपा ने जनता के साथ छल-कपट करके सत्ता हासिल की है। वोट चोरी करके भाजपा ने अपनी सरकार बनाई, लेकिन जनता अब इसका जवाब देने के लिए तैयार है।

भगवानपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, विधायक अनुपम रावत, विधायक रवि बहादुर, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, हरिद्वार ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, राजेंद्र चौधरी तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।