5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस की समन्वय बैठक

रुद्रप्रयाग पुलिस की समन्वय बैठक

पुलिस मुख्यालय की अपेक्षाओं के क्रम में डीजीपीएस/आईजीपीएस कान्फ्रेंस 2023 की संस्तुति संख्या 36 के क्रम में जनपदों के पुलिस विभाग के स्तर से जनपदों में कार्यरत केन्द्रीय एजेन्सियों के अधिकारियों या उनके प्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय गोष्ठी आयोजित किये जाने विषयक निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 31.08.2024 को पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने वर्तमान समय की पुलिसिंग से सम्बन्धित बिन्दुओं, नये कानूनी प्रावधानों, मानसून सीजन के उपरान्त चलने वाली केदारनाथ धाम यात्रा के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जनपद में व्यवस्थित 6 ग्रेनेडियर भारतीय सेना के उपस्थित प्रतिनिधि एवं आईबी के एसीआईओ द्वारा बताया गया कि उनको जिला पुलिस से निरन्तर अपेक्षित सहयोग प्रदान होता रहता है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि आगामी समय में भी पुलिस के स्तर से इसी प्रकार से आवश्यक सहयोग दिया जाता रहेगा। इस आपसी समन्वय गोष्ठी से सभी विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी हासिल हुई। गोष्ठी अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, एसीआईओ, आईबी रणबीर सिंह चौहान, मनोज बिष्ट निरीक्षक अभिसूचना, नायब सूबेदार 6 ग्रेनेडियर भारतीय सेना अजीज, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

See also  प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने बृनाड जिला पंचायत सीट से किया नामांकन