22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नौकरियों में भ्रष्टाचार, भुवन कापड़ी का सरकार पर प्रहार

नौकरियों में भ्रष्टाचार, भुवन कापड़ी का सरकार पर प्रहार

 

उत्तराखंड में उपनेता विपक्ष भुवन कापड़ी से सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एकबार फिर सरकार को घेरा है। भुवन कापड़ी ने आरोप लगाया कि सफेदपोश चेहरों को बचाने के लिए धामी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। कापड़ी ने दावा किया कि अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले में सरकार द्वारा दिए गए जवाब से माननीय न्यायालय संतुष्ट नहीं है इससे स्पष्ट होता है कि सरकार द्वारा प्रदेश में हुए महा भर्ती घोटाले की जांच निष्पक्ष रुप से नहीं कराई गई है आयोग में भर्ती घोटाले के तार देश के कहीं राज्यों से जुड़े हुए हैं इसीलिए बार-बार प्रदेश कांग्रेश एवं प्रदेश के युवा मांग कर रहे हैं कि सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से कराई जाए परंतु सरकार निरंतर इस मांग को ना मानकर सच को सामने नहीं आने देना चाहती है जहां प्रदेश के युवाओं पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया उनको सरकार द्वारा जेल भेजा गया अभी तक भी उस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है सरकार पहले दिन से ही पूरे मामले में लीपापोती का काम कर रही है जबकि प्रदेश का युवा निरंतर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है क्योंकि एसटीएफ की जांच का दायरा सीमित है यही कारण है कि इस प्रकरण में पकड़े हुए सभी अपराधी धीरे-धीरे एक एक कर कर साक्ष्यों के अभाव में छूट रहे हैं सरकार द्वारा आनन-फानन में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया आज साक्ष्यों के अभाव में उनका छूट जाना यह साफ दर्शाता है कि इस मामले में सरकार द्वारा जल्दी बाजी की गई अब सरकार को राजधर्म का पालन करते हुए इस प्रदेश के युवाओं के भविष्य को जिन लोगों ने बर्बाद किया उनको सलाखों के पीछे भेजने के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करानी होगी अभी तक इस प्रकरण में छोटी-छोटी मछलियां पकड़ी गई है सरकार को मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए इस मामले की जांच सीबीआई से करानी होगी तब जाकर प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलेगा और शहीदों का उत्तराखंड जिसकी परिकल्पना इस प्रदेश को बनाने के लिए शहादत देने वालों ने की थी उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।

See also  कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ धाम में चला सफाई अभियान