2 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी

पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद पौड़ी के 15 विकासखंडों में मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। मतगणना सुबह 08 बजे से शुरु हुई। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम रहे।

पौड़ी जनपद में 1166 ग्राम पंचायतें हैं, इसमें से 187 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे, जबकि 04 पद रिक्त हैं। वहीं 370 में से 24 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं। जनपद में 2052 ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसके साथ ही 71 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों हेतु चुनाव हुए हैं।

गुरुवार को मतगणना के पश्चात रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 975 ग्राम प्रधान, 346 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 33 जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी। विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिया जा रहा है।

See also  नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर कवायद जारी

जिला पंचायत सदस्य सीट पर इनकी हुई जीत

विकासखंड पौड़ी की डोभ श्रीकोट सीट पर अनुज कुमार तथा ल्वाली सीट पर जगदीश चंद्र विजयी रहे।

विकासखंड पाबौ के खंडूलि से राजेश्वरी देवी, कालों से कर्मवीर सिंह व कलुण से भरत सिंह विजयी रहे।

विकासखंड खिर्सू के ग्वाड़ से चैत सिंह व सिंगोरी से चंद्रभानु सिंह ने जीत दर्ज की।

विकासखंड यमकेश्वर की भादसी सीट से गीता देवी, उमरोली से बचन सिंह व गुमालगांव से कविता डबराल ने जीत दर्ज की।

विकासखंड थलीसैंण की टीला सीट से शिवचरण नौडियाल, ब्यासी सीट से वंदना रौथान और बड़ेथ सीट से बुद्धि सिंह, भरनों से अंजलि जोशी, नौड़ी से सीमा देवी विजयी रहे।

See also  सीएम धामी ने की खाद्य विभाग की समीक्षा

विकासखंड कोट की धौलकंडी सीट से रचना बुटोला व कठूड़ से आराधना ने जीत दर्ज की।

विकासखंड बीरोंखाल की सिल्ली मल्ली सीट से शांति देवी, बमराड़ी से रजनी रावत और बाड़ाडांडा से अनूप विजयी रहे।

विकासखंड दुगड्डा की सीला सीट से सीमा देवी, पठूड़अकरा सीट से प्रमिला देवी विजयी रहे।

विकासखंड द्वारीखाल की चांदपुर सीट से विक्रम सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की।

विकासखंड जयहरीखाल के टसीला से पूनम देवी व जयहरी सीट से ज्योति देवी विजयी रहे।

विकासखंड एकेश्वर की कोटा सीट से दीपिका इष्टवाल और चैधार सीट से आरती देवी विजय रहे।

विकासखंड पोखड़ा की गडरी सीट से पूनम देवी व पोखड़ा सीट से बलवंत सिंह विजयी रहे।

See also  डीएम पौड़ी ने किया इंटर कॉलेज क्यार्क का औचक निरीक्षण

विकासखंड रिखणीखाल की कर्तिया सीट से पल्लवी देवी और सुलमोड़ी सीट से अरुण कुमार विजयी रहे।

जबकि विकासखंड कल्जीखाल की गढ़कोट सीट से सविता देवी व थैर से कमला देवी विजयी रहे।

रात्रि 11 बजे तक विकासखंड नैनीडांडा की जगदेई सीट, अंदरौली सीट व बीलकोट सीट तथा द्वारीखाल की सुराडी व कुल्हाड़ सीट पर परिणाम आना बाकी।