न्याय पंचायत लीलम, विकास खण्ड मुनस्यारी में उपजिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 18 जनप्रतिनिधि और 56 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। लगभग 465 व्यक्तियों ने शिविर में भाग लिया, जबकि 519 लाभार्थियों को विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 43 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष 09 को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। शिविर में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, कृषक कल्याण, उद्यान, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, आयुष, पशुपालन, खाद्य आपूर्ति, श्रम, शिक्षा, लोक निर्माण, पेयजल, सहकारिता और अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए।

इसी दिन न्याय पंचायत बरम, विकास खण्ड धारचूला में भी उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इसमें 23 जनप्रतिनिधि और 77 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। लगभग 530 व्यक्तियों ने शिविर में भाग लिया और 759 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 32 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष 07 को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
शिविरों में विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया और लाभार्थियों के आवेदन जैसे वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड आदि भरे गए। जन संवाद के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा पेयजल, सड़क, स्मार्ट मीटर, विद्युत लाईन, आंगनबाड़ी केन्द्र और पंचायत घर निर्माण जैसी समस्याएं रखी गईं, जिनका उपजिलाधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया गया। उपजिलाधिकारी आशीष जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की कि वे आगामी शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करें।

More Stories
खटीमा में उत्तरायणी कौतिक में शामिल हुए सीएम धामी
सीएम धामी ने कहां मनाया लोहड़ी पर्व
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम चमोली की बैठक