गांधी जयंती के अवकाश के अवसर पर, दैनिक स्कैनिंग के दौरान स्टेट डाटा सेंटर में कुछ वर्चुअल मशीनों पर मालवेयर पाया गया। एहतियात के तौर पर एनआईसी, सर्ट-इन और विशेषज्ञों की सलाह पर स्टेट डाटा सेंटर की सभी मशीनों को शटडाउन कर दिया गया है। ताकि अन्य वर्चुअल मशीनों पर मालवेयर का Infection न हो सके।
इस प्रक्रिया के चलते डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हैं। वर्तमान में डाटा सेंटर की समस्त वर्चुअल मशीनों की स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार, पहले चरण में SWAN सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है। अन्य सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से सप्ताहांत सुचारू कर दिया जाएगा।

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश