उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और कार्यकर्ताओं को दायित्व बांटने को लेकर सरकार सिर्फ तारीख पर तारीख वाली नीति पर ही काम कर रही है। सरकार बनने के बाद से ही लगातार दायित्व दिए जाने की बात होती रही है। सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी सभी नई तारीख देते आ रहे हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ। उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर तारीख की घोषणा तो कर दी है लेकिन इस बार भी किसी को कुछ मिल ही जाएगा इसकी गारंटी नहीं है। महेंद्र भट्ट ने कहा है कि दायित्व बंटवारे को लेकर बात फाइनल हो चुकी है और 29 सितंबर से पहले औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है। 29 सितंबर के बाद पितृ पक्ष शुरू हो रहा है ऐसे में अगले सात दिन के अंदर दायित्व बंटने के आसार हैं। अगर अभी नहीं बंटे तो इंतजार और लंबा हो जाएगा अब देखना है कि महेंद्र भट्ट का दावा सही साबित होता है या एक बार फिर नई तारीख देने की नौबत आएगी।
कैबिनेट विस्तार कब?
कैबिनेट विस्तार को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है। महेंद्र भट्ट ने कहा है कि सीएम की आलाकमान से बात हो चुकी है लेकिन मंत्री पद कब भरे जाएंगे इसकी कोई तारीख तय नहीं है।
More Stories
सीएम धामी से मिलीं बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी
बापू की याद में होने वाले कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान
पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी