देहरादून की कमान संभालते ही एसएसपी अजय सिंह ने हर तरह के माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भूमाफिया के बाद पुलिस कप्तान ने नशा माफिया पर चोट करने का अभियान चलाया है। अजय सिंह के आदेश पर पुलिस टीम ने आज सभी थाना क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कुछ मेडिकल स्टोर्स द्वारा नवयुवकों को नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही है, पुलिस चेकिंग के दौरान जिन मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं पाई गई हैं, उन्हें बंद कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को भेजी जा रही है।
427 मेडिकल स्टोर्स पर छापा, 60 बंद कराए
पुलिस की अलग अलग टीमों ने पूरे जिले में अभियान चलाया। इस दौरान सभी थना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रो में स्थित मेडिकल स्टोरो की आकस्मिक चेकिंग के कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के वैध लाइसेंस तथा फार्मासिस्ट आदि की डिग्री चेक की गई। पुलिस के मुताबिक कुल 427 मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की गई, जिनमें से 60 ऐसे थे जो या तो बिना संचालक के ही थे या वहां कोई फार्मासिस्ट नहीं था।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां न बेचने और बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी नाबालिग अथवा नवयुवक को कोई भी दवाइयां उपलब्ध न करने की हिदायत दी। चेकिंग के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स में अनियमिताएं पाई गई, जिसमें डिग्री धारक फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां न बेचा जाना पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त मेडिकल स्टोरों को बंद कराया गया, उक्त संबंध में अलग से रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को प्रेषित की जा रही है।
More Stories
बापू की याद में होने वाले कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान
पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी
सीएम धामी ने देहरादून को दी सौगात