14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग

माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग

चमोली के माणा गांव में हिमस्खलन की चपेट में आने से जान गंवाने वाले अनिल राठौर के परिजनों से कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने मुलाकात की और संवेदना जताई। अनिल राठौर की उम्र महज 21 साल थी, उनके पिताजी सहित अनिल की बड़ी बहन और माताजी ने बताया कि 4 भाई और एक बहन में सबसे होनहार गरीब परिवार का एक ही था, जिसमें पूरे परिवार को भरोसा था।

पिताजी ईश्वरी प्रसाद राठौर मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं। घर की स्थिति दयनीय है, इतनी बड़ी घटनाओं को पूरे देश ने देखा और सुना । गणेश उपाध्याय ने कहा कि हाल ही में उत्तराखंड दौरे में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परिपेक्ष में दुख व्यक्ति किया था। आज एक हफ्ते से ऊपर बीत चुका है लेकिन अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई । जबकि ये क्षेत्र सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा करते हैं । गणेश उपाध्याय ने कहा हम सरकार से मांग करते हैं, यथाशीघ्र ही मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री कोष से 20 लाख व जिस कंपनी में कार्य कर रहा था, होनहार बालक को अधिक से अधिक मुआवजा उत्तराखंड सरकार को दिलवाना चाहिए । आखिर बड़ा आश्चर्य होता है ,जहां के खुद कैबिनेट मिनिस्टर विधानसभा और गृह जनपद खुद मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का है वहां पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिली। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा मानवता के नाते यथा शीघ्र ही मुख्यमंत्री  जरूर इस परिवार को यथाशीघ्र ही अपने कोष से कम से कम 20 लाख व जिस कंपनी में कार्य कर रहा था , मुआवजे तौर पर कंपनी से 25 लाख तुरंत घोषणा कर दिलवाना चाहिए ।

See also  विश्व उपभोक्ता दिवस पर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान