1 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सांसद त्रिवेंद्र रावत की सीएम धामी को चिट्ठी, हरिद्वार में इस अहम काम के लिए की अफसरों को निर्देशित करने की मांग

सांसद त्रिवेंद्र रावत की सीएम धामी को चिट्ठी, हरिद्वार में इस अहम काम के लिए की अफसरों को निर्देशित करने की मांग

सांसद त्रिवेंद्र ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर हरिद्वार में हैलीपोर्ट के निर्माण के संबंध में मांगी जानकारी
देहरादून। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि हरिद्वार में हैलीपोर्ट के निर्माण के संबंध में अद्यतन स्थिति के संबंध में उन्हें अवगत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 27 मार्च, 2025 को संसद में नियम 377 के तहत हरिद्वार में हेलीपोर्ट के निर्माण के संबंध में सवाल उठाया था। इसके लिखित जवाब में केंद्रीय नागर विमानन व सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी थी कि राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त स्थान के चयनीकरण और भूमि आवंटन के बाद हेलीपोर्ट का विकास उड़ान योजना के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद त्रिवेंद्र को लिखे अपने पत्र में सूचित किया था कि आरसीएस उड़ान योजना के तहत बोली के दूसरे दौर के दौरान हरिद्वार हेलीपोर्ट को आरसीएस उड़ानों के परिचालन के लिए विकसित करने हेतु चिह्नित किया गया था। उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में हेलीपोर्ट के विकास के लिए उपयुक्त स्थल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त स्थान के चयनीकरण और भूमि आवंटन के पश्चात हेलीपोर्ट का विकास उड़ान योजना के प्रावधानों के अनुसार किया जा सकता है।

See also  केंद्र से उत्तराखंड को मिली 615 करोड़ की मदद, सीएम धामी ने जताया आभार