30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की ताकीद, मीडिया से बेहतर तालमेल बनाएं सूचना अधिकारी, सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं

डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की ताकीद, मीडिया से बेहतर तालमेल बनाएं सूचना अधिकारी, सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में आज सूचना निदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें महानिदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग को अपने नाम के अनुरूप सरकार की योजनाओं की सूचना तेज गति से आदान प्रदान करने तथा सरकार और मीडिया का समन्वय बनाते हुए लोक सम्पर्क का कार्य करना होगा। सूचना महानिदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाया जाए। इस अवसर पर अपर निदेशक, सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, के.एस. चौहान, डाॅ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां, सहायक निदेशक अर्चना सहित सभी जनपदों के सूचना अधिकारी उपस्थित थे।

See also  हर्षिल घाटी में गंगोत्री हाइवे रिस्टोर करने की कवायद जारी