उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में अहम मुलाकातों के जरिये मंत्रियों और विधायकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सीएम की गृहमंत्री अमित शाह से देर रात मुलाकात हुई। इस दौरान उत्तराखंड से जुड़े मसलों पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार से जुड़े सभी पहलुओं पर भी बारीकी से मंथन किया गया। इससे पहले सीएम धामी ने बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ भी तमाम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की थी। माना जा रहा है कि धामी ने सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड बड़े नेताओं को सौंप दिया है। बीएल संतोष के बाद अमित शाह को भी हर मंत्री के काम काज का लेखा जोखा धामी ने डिटेल में बताया है। मंत्री की कार्यशैली से लेकर उनसे जुड़े विवादों की जानकारी भी दिल्ली दरबार की दी गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कैबिनेट फेरबदल और विस्तार की अटकलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। इसके अलावा दायित्व बंटवारे पर भी फैसला होने की उम्मीद है। 2024 चुनाव से पहले बीजेपी ने सरकार और संगठन स्तर पर सारी रणनीति पुख्ता करने का मन बना लिया है। इसीलिए आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर बदलाव होने की पूरी संभावना है। अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा नई दिल्ली में देर शाम केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर देहरादून तक लॉबिंग में जुटे नेताओं की भी धड़कनें तेज होने लगी हैं। अब इंतजार उस तारीख का है जब शपथ समारोह होगा।
More Stories
सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में की विकास कार्यों की समीक्षा
फिल्म महोत्सव में उत्तराखंड की फिल्म नीति पर चर्चा
चमोली में बीएसएनएल की 4 जी सर्विस शुरू करने की कवायद