17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार ने बदले 6 डीएम, कई अफसरों के पर कतरे

धामी सरकार ने बदले 6 डीएम, कई अफसरों के पर कतरे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस और पीसीएस अफसरों के बम्पर तबादले किए हैं। 6 जिलों के डीएम औऱ कई जिलों के सीडीओ भी आये हैं। खासकर हरिद्वार और देहरादून जिले के डीएम भी बदल दिए हैं। देहरादून में आईएएस सविन बंसल और हरिद्वार में कमेंद्र सिंह को डीएम बनाया है। इसमें अलावा शासन के कुछ अफसरों के विभाग कम किए हैं।

सरकार ने देर रात करीब 45 अफसरों के तबादले के आदेश किये हैं। तबादला सूची में देहरादून में सविन बंसल, हरिद्वार में कामेंद्र सिंह, पिथौरागढ़ में विनोद गिरी गोस्वामी, चमोली में आशीष तिवारी, बागेश्वर में आशीष भटगाई को डीएम बनाया गया है। जबकि आलोक कुमार अल्मोड़ा के डीएम होंगे। इसके अलावा वरिष्ठ पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को उत्तरकाशी और अभिनव शाह को देहरादून का सीडीओ बनाया है।

सचिवालय में भी बड़ा फेरबदल

शासन ने आईएएस रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राजस्व वापस ले लिया है। आईएएस एल फैनाई प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास निगम वापस ले लिया है। आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, श्रम सचिव, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य कल्याण बोर्ड वापस ले लिया है। इसके अलावा आईएएस शैलेश बगौली से सचिव उच्च शिक्षा वापस ले लिया है। रविनाथ रमन को सचिव उच्च शिक्षा सचिव, सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस पंकज कुमार पांडे से सचिव आयुष एवं शिक्षा वापस लेकर सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी अतिरिक्त दी गई है। आईएएस रंजीत कुमार को सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल को आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी दुबारा दी गई है। आईएएस विनय शंकर पांडे से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड औद्योगिक विकास निगम, महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड, मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम बोर्ड वापस ले लिया गया है। इसके अलावा सुरेंद्र नरपल सुरेंद्र नारायण पांडे को सचिव राजस्व बनाया गया है। जबकि दीपक रावत को कुमाऊं कमिश्नर के साथ सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव सविन बंसल को जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी वापस ले ली है। युगल किशोर पंत को ल अपर सचिव पंचायती राज, निदेशक स्वजल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनसे अपर सचिव पर्यटन , अपर मुख्य कार्यकारी पर्यटन का पद हटा दिया गया है । धीरज गबर्याल को जिलाधिकारी हरिद्वार से हटकर अपर सचिव ग्राम्य विकास अपर सचिव पीडब्ल्यूडी, आयुक्त ग्राम्य विकास बनाया गया है। सोनिका को जिलाधिकारी देहरादून से हटाकर अपर सचिव सहकारिता, निबंध सहकारिता मुख्य कार्य अधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। डॉक्टर इकबाल को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी की जिम्मेदारी दी गई है। कमेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। रीना जोशी को डीएम पिथौरागढ़ से हटकर अपर सचिव कार्मिक, सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है। अल्मोड़ा के डीएम विनीत तोमर को हटाकर प्रबंध निदेशक केएमबीएन की जिम्मेदारी दी गई है। आलोक कुमार पांडे को जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। हिमांशु खुराना को जिलाधिकारी चमोली से हटाते हुए मुख्य कार्य अधिकारी पीएमजीएसवाई, सचिव सेवा का अधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक रोहिल्ला को अपर सचिव पर्यटन, अपर मुख्य कार्याधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी सौंप गई है। उनसे उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर हटा दिया है। आईएएस बंशीधर तिवारी को कुछ विभाग महानिदेशक विद्यालय शिक्षा, पदेन राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी हटा दी है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल को हटा दिया गया है। उनको अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार आर्य से आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी हटाकर एमडी जीएमवीएन बनाया गया है। संदीप तिवारी को जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है। इसके अलावा आशीष भटगाईं को जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंप गई है। विनोद गिरि गोस्वामी को डीएम पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। अपूर्व पांडे को पौड़ी से हटकर अपर सचिव पेयजल , सचिव रियल एस्टेट की जिम्मेदारी सौंप गई है। श्रीमती गरिमा रौंकली को अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

एक आईएफएस, 8 आईएएस समेत 13 पीसीएस भी बदले

आईएफएस पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री वापस ले लिया है। आईएएस प्रकाश चन्द्र निदेशक समाज कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आकांक्षा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा से हटकर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। मनीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर के साथ अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंप गई है । प्रतीक जैन को विकास मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार हटा दिया है। उनको प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम और महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी सौंप गई है। उत्तरकाशी के मुख्य विकास अधिकारी जय किशन को हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह में भेजा गया है। मुख्य विकास अधिकारी चमोली अभिनव शाह को हटकर मुख्य विकास अधिकारी देहरादून मनाया गया है ।दीपक सैनी को जॉइंट में स्टेट मसूरी से हटकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया है। दिनेश शासनी को जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से हटकर मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। रामदत्त पालीवाल को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान हटाकर निर्देशक मंडी परिषद हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंप गई है। बीएस चलाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी से हटकर निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग गोविंद बल्लभ पंत के विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंप गई है। पीसीएस सुंदरलाल सेमवाल सचिव रेरा से हटकर उत्तरकाशी के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिरीश चंद्र गुणवत्ता को उप निदेशक आइटीडीए, सचिव सेवा का अधिकार से हटकर मुख्य विकास अधिकार पौड़ी बनाए गए हैं।