17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार ने बदल डाली परंपरा

धामी सरकार ने बदल डाली परंपरा

उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज एक और परंपरा बदल दी है। अलग राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड में बजट पेश करने का वक्त शाम 4 बजे ही रहा। मतलब 2023 तक सभी सरकारों ने शाम 4 बजे बजट पेश किया। अब धामी सरकार ने इस परंपरा को बदल दिया है। आज विधानसभा में दोपहर साढ़े 12 बजे बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने 89 हजार 230 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। ये उत्तराखंड के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। सरकार का दावा है कि हर तबके के कल्याण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। महिला कल्याण को लेकर भी बजट में तमाम बातें कही गई हैं। सरकार ने मिलेट मिशन के लिए 7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ग्रामीण इलाकों में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 230 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जमाने बांध और लखवाड़ परियोजना के लिए भी सरकार ने अलग से बजट का प्रावधान किया है।

See also  PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा