8 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी सरकार के दो साल पूरे

धामी सरकार के दो साल पूरे

उत्तराखंड में सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर देहरादून में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में शामिल सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  Narendra Modi के कुशल नेतृत्व एवं देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से सरकार जन आकांक्षाओं को पूर्ण कर रही है।

सीएम ने कहा मातृशक्ति सशक्त बने, युवाओं को रोजगार मिले, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा की उपलब्धता, पर्यटन क्षेत्र का विस्तार और बेहतर कनेक्टिवटी आदि के लिए हमने जो “संकल्प से सिद्धि” की यात्रा शुरू की थी, उसके सुखद परिणाम मिलने प्रारंभ हो गए हैं।

धामी ने दावा किया कि इन दो वर्षों के कार्यकाल में हमारी सरकार ने जनता एवं राज्य हित को सर्वोपरि मानकर अनेक युगांतकारी निर्णय लेने का कार्य किया है। “सेवा और सुशासन” के माध्यम से जनता की संतुष्टि और राज्य की खुशहाली ही हमारा ध्येय है।

See also  सीएम धामी ने देर रात की समीक्षा बैठक