उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कल्याण के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष से सेवानिवृत्ति पर अब प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को न्यूनतम ₹1,00,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ये फैसला कार्यकत्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग और उनके योगदान को सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम है। सोमवार को सचिवालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में इसके समेत कई अन्य निर्णय लिए गए।

इसके साथ ही “एकल महिला स्वरोजगार योजना” के अंतर्गत स्वीकृत 504 लाभार्थियों को जनवरी के प्रथम सप्ताह में धनराशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। अन्य जनपदों के प्रस्तावों पर भी तेजी से कार्यवाही चल रही है।
इस वर्ष “नंदा गौरा योजना” के अंतर्गत 45,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। पात्र लाभार्थियों को लगभग 15 जनवरी 2026 तक भुगतान जारी किया जाएगा। आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पदों पर भी अब 88 रिक्त पदों के लिए प्रमोशन प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होगी। इसके लिए विज्ञप्ति अगले सप्ताह जारी की जाएगी। बैठक में विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक बंशीलाल राणा , उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
कांग्रेस दफ्तर में पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन
PRSI के अधिवेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा