पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए विमान सेवा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। धामी सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले फ्लाई बिग कंपनी की 42 सीटर विमान सेवा का शुभारंभ किया था। तब दावा किया गया था कि अप्रैल में विमान सेवा शुरू भी हो जाएगी लेकिन अब तक कोई हलचल नहीं दिख रही है।
लोगों का कहना है कि विमान सेवा का औपचारिक शुभारंभ होने के बाद सेवा नियमित रूप से शुरू होने की उम्मीद थी। दिल्ली में रहने वाले प्रवासियों को भी विमान सेवा शुरू होने से राहत मिलती, लेकिन सरकार ने औपचारिक शुभारंभ कर दिया और नियमित सेवा शुरू नहीं की। अब चुनाव भी खत्म हो गए हैं ऐसे में दिल्ली-पिथौरागढ़ के बीच विमान सर्विस शुरू हो पाएगी या नहीं इसे लेकर भी सस्पेंस बढ़ गया है।
सवाल यही है कि क्या चुनाव में फायदा उठाने के मकसद से आनन फानन में सिर्फ दिखावे के लिए हवाई सेवा बहाली की बात की गई और ट्रायल लैंडिंग के जरिए लोगों को खोखले सपने दिखाए गए?



More Stories
मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक
बीआईएस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात
धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद