21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी ने किया शिवभक्तों का अभिनंदन

धामी ने किया शिवभक्तों का अभिनंदन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में विभिन्न प्रदेशों से आये शिवभक्त कावड़ियों के चरण धोने के साथ माल्यार्पण, शॉल तथा गंगाजली भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखण्ड आए कावड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कावड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। इस पवित्र स्थल पर मां गंगा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है। पुष्प वर्षा से कांवडियों का स्वागत करना देवभूमि की अतिथि देवो भवः की परंपरा है।

See also  अग्नि समन‌ सेवा सप्ताह में शामिल हुए सीएम धामी

उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि हम सभी व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का न केवल आनंद लें, बल्कि श्रद्धा-विश्वास के साथ आत्मानुशासन का परिचय देते हुए पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें। उन्होंने कांवड यात्रा में शामिल सभी भक्तों को सुगम, सुरक्षित यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं भी दीं।

यात्रा व्यवस्था में आया सुधार- धामी

मुख्यमंत्री ने कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन, संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है।

See also  सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर दिए अहम निर्देश

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में भव्य एवं दिव्य केदारनाथ का निर्माण हुआ है। बदरीनाथ में भी मास्टर प्लान पर कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा इससे आने वाले समय में कांवड़ यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध होगी।