मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा जाकर हालात का जायजा लिया। सीएम ने हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात की। धामी ने कहा कि सरकार घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराएगी। इसके अलावा धामी ने दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।
धामी ने कहा कि दंगाइयों ने सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़का और वो लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिन्हित किया जाएगा और कानून के हिसाब से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धामी ने साफ किया कि उत्तराखंड में अराजकता की इजाजत किसी कओ नहीं है और माहौल बिगाड़ने वालों को खामियाजा जरूर भुगतान होगा।
सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है साथ ही पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

More Stories
सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी
खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान
सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन