19 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दूसरे दिन भी केंद्रीय मंत्री से मिले धामी

दूसरे दिन भी केंद्रीय मंत्री से मिले धामी

दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री परुषोत्तम रूपाला से भेंट कर उत्तराखण्ड में पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने उत्तराखण्ड के विकास में सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने केंद्रीय मंत्री से नेशनल लाईवस्टाॅक मिशन योजना के अन्तर्गत पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने और राज्य में संचालित सचल पशु चिकित्सा वाहन की सेवाएं शेष 35 विकासखण्डों में भी उपलब्ध कराए जाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने पशुपालकों व पशुधन हेतु संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए स्वीकृत योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्वीकृत बजट की शेष धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री रूपाला ने मुख्यमंत्री को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। इससे पहले शनिवार को सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी और उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ अपनी मांगें भी रखी थी।

See also  चारधाम यात्रा के मद्देनजर मेडिकल टीम को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग