17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टपकेश्वर महादेव में धामी ने की पूजा

टपकेश्वर महादेव में धामी ने की पूजा

अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज टपकेश्वर से वर्चुअल दर्शन कर प्रभु श्रीराम से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इससे पहले टपकेश्वर मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना और यज्ञ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं। यह हर्ष-उल्लास और देश को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। यह दिन प्रभु श्री राम के न्याय और नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करूणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का है।

धामी ने कहा कि संतो की तपस्या, कार सेवकों के बलिदान, सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के बूते अयोध्या में श्री रामलला मंदिर में विराजमान हो गये हैं। यह स्वर्णिम अवसर हम सभी के लिए परम सौभाग्य लेकर आया है।

See also  खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान